चटपटी मिजो चटनी Chatpati Mizo Chutni Recipe in Hindi
100 ग्राम हरी मिर्च
1/2 छोटी चम्मच अदरक पेस्ट
2 प्याज बारीक कटा हुआ
2 छोटी चम्मच नींबू का रस
नमक स्वादनुसार
तरीका
सबसे पहले मिर्च को धो कर सुख दे।उसके किनारे काट ले और एक पैन / तवा गैस पर रखे और उसमे हरी मिर्च डालकर थोड़ा भून लें।
जब मिर्च भून लें अब इसे किसी बर्तन में कूट ले और किसी दूसरी प्लेट में निकाल ले अब इसमे प्याज,नमक,नीबू का रस,अदरक पेस्ट मिला ले।
आपकी चटपटी चटनी तैयार।परोसे पराठा के साथ ।
चटपटी मिजो चटनी रेसिपी
No comments:
Post a Comment
Tell us do you like Todays recipe !